Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी प्रधानमंत्री नहीं एक ‘राजा” हैं: राहुल

Modi Is Not Prime Minister But A King Rahul

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कड़ा हमला करते हुए आज कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक ऐसे कठपुतली ‘राजा” (King) हैं जिनकी डोर टेंपो वाले अरबपति नियंत्रित करते हैं। Rahul Gandhi

गांधी ने कहा कि श्री मोदी राजा तो हैं लेकिन वह एक ऐसे राजा हैं जो कठपुतली की तरह काम करते हैं और कठपुतली की डोर अडानी अंबानी (Adani Ambani) के हाथ में रहती है। उन्होंने कहा “नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। एक ‘कठपुतली राजा’ जिनकी डोर ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ के हाथों में है।

यह भी पढ़ें:

सरकार बनने पर एक करोड़ नौकरी दी जायेगी: तेजस्वी

मणिशंकर के बयान पर बरसे पीएम मोदी

Exit mobile version