Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल ने भी दिए गठबंधन के संकेत

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी संकेत दिया है कि कांग्रेस के साथ तालमेल हो सकता है। उन्होंने गठबंधन के बारे में कहा है कि दो तीन दिन में फैसला होगा। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि सीटों का तालमेल पहले ही हो जाना चाहिए था। एक दिन पहले मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में भी केजरीवाल ने कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हो रही है। उन्होंने यह भी बता दिया था कि साझा सहमति से दोनों पार्टियां पंजाब में अलग अलग लड़ने पर राजी हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे भी भाजपा के साथ जाएंगे

अब दोनों पार्टियों के बीच राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों को लेकर बात हो रही है। पहले आप के चुनाव रणनीतिकार संदीप पाठक ने कांग्रेस को एक सीट देने की बात कही थी। लेकिन अब नए सिरे से बातचीत हो रही है। इस बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- देखते हैं अगले दो-तीन दिनों में क्या होता है। इसमें बहुत देरी हो चुकी है, यह पहले ही हो जाना चाहिए था। केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बातचीत जारी है। सीट बंटवारे पर भी बैठकें हो रही हैं। जल्द ही इसे लेकर घोषणा की जाएगी।

Exit mobile version