Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल की जमानत पर पत्नी सुनीता ने ‘आप’ को दी बधाई

Gurugram, Aug 04 (ANI): Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal's wife, Sunita Kejriwal during the Badlaav public meeting at Sohna, in Gurugram on Sunday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने खुशी जाहिर की है। एक्स पर पति के मजबूत इरादों की प्रशंसा की। उन्होंने  लिखा आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुत-बहुत बधाई। मजबूत बने रहने के लिए हम आपकी प्रशंसा करते हैं। इसके साथ ही हम आगामी दिनों में अन्य नेताओं के रिहाई की भी कामना करते हैं। आप नेता राघव चड्डा, आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत तमाम नेताओं ने भी केजरीवाल की रिहाई पर खुशी जाहिर की और एक सुर में इसे ‘सत्य की जीत’ करार दिया। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा आज हम माननीय सुप्रीम कोर्ट को नमन करके उनका धन्यवाद करते हैं। हम इस देश के संविधान और बाबा साहब का धन्यवाद करते हैं, जिनके बदौलत आज यह संभव हुआ। यह सिर्फ सच्चाई की जीत की भी बात नहीं है, बल्कि इस फैसले से भाजपा के नेताओं का झूठ भी उजागर हुआ है।

Also Read : अपने ‘लिटिल मैन’ युग का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे अजय और काजोल

जिस तरीके से आज माननीय सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा गया कि ईडी के केसों में रिहाई से रोकने के लिए सीबीआई की गिरफ्तारी का पूरा मामला रचा गया। हमारे सीनियर एडवोकेट सिंघवी ने बार बार इस बात को दोहराया कि यह इंश्योरेंस अरेस्ट था। उन्हें किसी गलत काम के लिए अरेस्ट नहीं किया गया था। इंडी अलायंस के घटक दलों ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल प्लेटफॉर्म पर जाहिर करनी शुरू कर दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के प्रमुख शरद पवार ने केजरीवाल की जमानत पर कहा, “अरविंद केजरीवाल की रिहाई से एक बात स्पष्ट हो चुकी है कि इस लोकतंत्र की जड़े अभी-भी मजबूत हैं। यह लड़ाई सत्य के रास्ते से शुरू हुई है। केजरीवाल की जमानत से एक बात सुनिश्चित हो चुकी है कि एक लोतांत्रिक देश में किसी भी व्यक्ति को कमतर दिखाने की साजिश कभी पूरी नहीं हो सकती है। उन्हें यह जमानत सीबीआई वाले मामले में मिली है। केजरीवाल ने याचिका दाखिल कर सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।

Exit mobile version