Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुनीता केजरीवाल ने शुरू किया हरियाणा का अभियान

sunita kejriwal 6 guarantees

sunita kejriwal 6 guarantees

चंडीगढ़। कांग्रेस से तालमेल खत्म करके हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपना चुनाव अभियान भी शुरू कर दिया है। शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ हरियाणा में चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए पार्टी की ओर से पांच गारंटी का ऐलान किया। उन्होंने केजरीवाल को हरियाणा का बेटा बताते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली और पंजाब का विकास कर दिया है और अब हरियाणा का करेंगे।

सुनीता केजरीवाल ने पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में शनिवार, 20 जुलाई को हरियाणा के लिए पांच गारंटियों का ऐलान किया। इसमें मुफ्त बिजली, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा और हर युवा बेरोजगार को रोजगार देने की गारंटी शामिल है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब और दिल्ली में भी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने की घोषणा की है लेकिन अभी तक इस योजना पर अमल शुरू नहीं हुआ है। आप के चुनाव अभियान की शुरुआत के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्य सभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक भी मौजूद थे।

इस मौके पर सुनीता केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार बनी तो 24 घंटे घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में पुराने घरेलू सारे बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे। पावर कट बंद होंगे और दिल्ली व पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा। दूसरी गारंटी के तौर पर उन्होंने सबको अच्छा और मुफ्त इलाज देने का वादा किया। मोहल्ला क्लीनिक बनाने और सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने का वादा उन्होंने किया।

सुनीता केजरीवाल ने अच्छी और मुफ्त शिक्षा की गारंटी दी और शिक्षा माफिया को खत्म करने का वादा किया। चौथी गारंटी हरियाणा में सभी माताओं, बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देने की है और पांचवी गारंटी है कि हर युवा को रोजगार देंगे। सुनीता केजरीवाल कहा- अरविंद केजरीवाल ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है। अब हरियाणा वाले अपने बेटे का साथ देंगे। तीन महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान यहां के लोग केजरीवाल का साथ देंगे और बीजेपी को एक भी सीट नहीं देंगे।

Exit mobile version