Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हर्षवर्धन ने संन्यास की घोषणा की

harsh vardhan

harsh vardhan

नई दिल्ली। गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा के बाद भाजपा के एक और सांसद और बड़े नेता ने सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से सांसद हर्षवर्धन ने टिकट कटने के एक दिन बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की।harsh vardhan

गौरतलब है कि भाजपा ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें चांदनी चौक सीट से हर्षवर्धन की टिकट काट कर कारोबारी संगठन कैट से जुड़े प्रवीण खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

बहरहाल, हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- कृष्णानगर का ईएनटी क्लिनिक मेरा इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि वे नाक, कान और गले यानी ईएनटी के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। उनसे पहले पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से अलग होने और क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान देने की बात कही थी। harsh vardhan

हालांकि अभी तक पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। इसी तरह शनिवार को दिन में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान किया और शाम में उनकी सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया।

यह भी पढ़ें

विपक्षी की पहली साझा रैली

मंत्रिपरिषद की बैठक में विकसित भारत पर चर्चा

शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

पवन सिंह ने नाम वापस लिया

Exit mobile version