Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Delhi Election: BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

bjp president

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नेता वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा मुश्किल में फंस गए। चुनाव आयोग ने परवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखी चिट्ठी है। खबर के अनुसार इसके तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए अचार संहिता का उलंघन करने के मामले में परवेश वर्मा पर FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के SHO को सौंप दी गई है। खबर के मुताबिक, वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने बाल्मीकि कॉलोनी में जूते बांटे, जिससे अचार संहिता का उलंघन माना गया है। (Delhi Elections 2025)

प्रवेश वर्मा पर लगा जूते बांटने का आरोप

भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वाल्मीकि मंदिर कैंपस में वोटरों को जूता बांटते हुए प्रवेश वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पाण्डेय ने इस मामले का संज्ञान लिया और एसएचओ को पत्र लिखा। चुनाव आयोग ने जूता बांटने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली से किया नामांकन दाखिल

प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और त्रिशूल-गदा उठाया। इसके बाद उन्होंने महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए और फिर पदयात्रा निकली। जूते बांटने को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाया। चुनाव आयोग की चिट्ठी पर पुलिस ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

read more: आरक्षण को खत्म करने में लगी है कांग्रेस पार्टी: मायावती

बता दें कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों में सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी 5 मुकदमे दर्ज किए गए। चुनाव प्रचार के दौरान सरकारी वाहन के इस्तेमाल के आरोप में मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। साथ ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में आप के खिलाफ भी केस दर्ज हुए।

read more: सोनिया गांधी कांग्रेस के नए मुख्यालय का करेंगी उद्घाटन

Exit mobile version