Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Delhi Election 2025: दिल्ली में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ

Disaster government

Disaster government

Delhi Election 2025: पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज से चुनावी बिगुल फूंकेंगे। पीएम का कार्यक्रम रोहिणी के जापानी पार्क में होगा। इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी दिल्लीवासियों को 4500 करोड़ से अधिक की बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसके बाद पीएम मोदी 5 जनवरी का दिल्ली के पूर्वी इलाके में भी एक कार्यक्रम निर्धारित है।

सावरकर कॉलेज की रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी आज पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो नए परिसर के साथ साथ सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा पीएम दिल्ली मेट्रो के फेज 4 में रीठाल नरेला कुंडली लाइन का भी शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत, रामवीर विधूड़ी और योगेंद्र चांदौलिया को प्रभारी बनाया है। बात दें कि बीजेपी 1998 के बाद से दिल्ली में सरकार नहीं बना पाई है और इस बार पार्टी पूरी जोर आजमाइस में है।

झुग्गीवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात

दिल्ली के झुग्गीवासियों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी डीडीए द्वारा निर्मित वजीरपुर में 1645 फ्लैट की चाबी झुग्गीवासियों को सौंपेंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी इस सौगात को चुनाव में भुना सकती है। इस कार्यक्रम को लेकर शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के सभी सात सांसदों के साथ बैठक भी की। बीजेपी का प्रयास है कि इस कार्यक्रम को भरपूर प्रसारित किया जाए।

read more: किसानों के लिए सरकार!

प्रधानमंत्री दिल्ली के द्वारका में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें कार्यालय, सभागार, उन्नत डेटा सेंटर, व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल हैं। पर्यावरण के अनुकूल इमारत का निर्माण उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुसार किया गया है और इसे भारतीय हरित भवन परिषद (IGBC) के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

read more: केजरीवाल आरएसएस को भी खींच लाए

Exit mobile version