Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट

Kejriwal

Image Credit: News

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी द्वारा दायर ताजा आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों को 12 जुलाई को पेश होने का भी आदेश दिया है।

कोर्ट द्वारा मामले में आप और सीएम केजरीवाल (Kejriwal) को आरोपी कहा गया है. ईडी ने 17 मई को मामले में आठवां आरोपपत्र दाखिल किया था जिसमें आप और केजरीवाल को आरोपी बनाया गया था। ईडी के आरोपपत्र पर आए राउज एवेन्यू कोर्ट के संज्ञान पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बयान दिया है। अपने बयान में पंकज गुप्ता ने कहा कि भाजपा किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी (AAP) को खत्म करना चाहती है। केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ बड़ी साजिश कर रही है। ईडी (ED) को आज तक भ्रष्टाचार का एक पैसा भी नहीं मिला है।

आपको बता दें कि आबकारी नीति मामले में केजरीवाल (Kejriwal) को ईडी (ED) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें निचली अदालत से जमानत मिल गई थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने इस आदेश पर रोक लगा दी है। इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया था।

आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं द्वारा कुछ शराब विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति में खामियां पैदा करने के लिए आपराधिक साजिश रची गई थी।

Exit mobile version