Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

Milkipur election

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। शनिवार देर शाम को पार्टी  ने 29 नामों की दूसरी सूची जारी की। इससे पहले शुक्रवार को दिन में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई थी और उसके बाद शाम में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी।

भाजपा की दूसरी सूची में पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है, जिनमें से दो महिलाएं अनुसूचित जाति से हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक रहे और अपने भड़काऊ भाषणों के लिए हमेशा विवादों में रहे कपिल मिश्रा को भाजपा ने करावल नगर से टिकट दी है। भाजपा अब तक 58 नामों का ऐलान कर चुकी है। बताया जा रहा है कि बचे हुए 12 नामों की घोषणा भी जल्दी ही कर दी जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली में नामांकन का काम चल रहा है और 17 नवंबर तक नामांकन होना है।

बहरहाल, भाजपा की दूसरी सूची में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का नाम नहीं है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोतीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे नीरज बसोया को भाजपा ने उनकी पुरानी कस्तूरबा नगर सीट से टिकट दिया है। पिछली बार चुनाव लड़े कई उम्मीदवारों को भाजपा ने फिर से टिकट दिया है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है।

इस बीच दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने इस सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के झुग्गीवासी झूठे वादे करने वाले अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने जा रहे हैं। शाह ने कहा, ‘पांच फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति का दिन है। इस दिन दिल्ली को करप्शन से मुक्ति मिलेगी। आप सरकार ने दिल्ली को नरक बनाने का काम किया है। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया। अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता में आए, उन्होंने इतना भ्रष्टाचार किया कि सारे रिकॉर्ड टूट गए’।

Exit mobile version