Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिधूड़ी के बयान पर आतिशी के आंसू निकले

bidhuris controversial statement

bidhuris controversial statement:  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और कालकाजी के विधायक रमेश बिधूड़ी के बयान पर मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वे रो पड़ीं।

उन्होंने कहा कि, ‘भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं। क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है’। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी बिधूड़ी के बहाने भाजपा पर हमला किया।

also read: अमित शाह ने ‘भारतपोल’ पोर्टल लॉन्च किया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ‘मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है।

अब उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है और वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं’।

बिधूड़ी कालकाजी से आतिशी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार हैं। उन्होंने रविवार को एक सभा में कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं।

रमेश बिधूड़ी के बयान पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ‘बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं।

बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी’।

उन्होंने यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई छापा मार सकती है। केजरीवाल ने कहा कि पहले भी केंद्रीय एजेंसियों को कुछ नहीं मिला था और अब भी कुछ नहीं मिलेगा।

Exit mobile version