Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुफ्त की रेवड़ी पर चर्चा करेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से त्रस्त लोगों से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पूछेंगे कि उन्हें मुफ्त की रेवड़ी चाहिए या नहीं। इसके लिए वे रेवड़ी पर चर्चा का अभियान शुरू करने जा रहे है। गौरतलब है कि लगातार पांच दिन तक दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक श्रेणी में रही और अब भी गंभीर श्रेणी में है लेकिन केजरीवाल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। उन्होंने शुक्रवार को कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। हम आज से ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा- पूरी दिल्ली में 65 हजार मीटिंग की जाएंगी। हमारी सरकार की छह मुफ्त की ‘रेवड़ियों’ वाला पर्चा बांटेंगे। उन्होंने कहा- हमने दिल्ली में बहुत काम किया है। हमने दिल्ली के लोगों को छह मुफ्त सुविधाएं ‘रेवाड़ियां’ दी हैं। हम दिल्ली के लोगों से पूछना चाहते हैं कि उन्हें ये ‘रेवाड़ियां’ चाहिए या नहीं चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली में अगले साल जनवरी में चुनाव की घोषणा होने वाली है।

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा- आप कार्यकर्ता मतदाताओं से पूछेंगे कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने दिल्ली के लिए क्या किया है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी आधा राज्य है, यहां केंद्र सरकार के पास उतनी ही शक्तियां हैं, जितनी हमारे पास हैं। उन्होंने कहा- भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है। एक भी राज्य में वे ये मुफ्त ‘रेवड़ियां’ नहीं देती है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनका इरादा ये नहीं है। केवल आप ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जाती हैं।

Exit mobile version