नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ऑटो वालों के पास पहुंचे हैं। उन्होंने दिल्ली के ऑटो वालों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के ऑटो संगठन शुरू से केजरीवाल की पार्टी का समर्थन करते रहे हैं। अब केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार ऑटो वालों का 10 लाख रुपए का बीमा कराएगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि ऑटो ड्राइवरों को बेटी की शादी के लिए एक एक लाख रुपए और वर्दी के लिए हर साल पांच हजार रुपए देंगे। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
केजरीवाल मंगलवार को ऑटो चालक नवनीत के बुलावे पर उनके घर खाने पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा- मैंने अब ऑटो वालों का नमक खाया है तो इस नमक का कर्ज उतारना मेरा फर्ज है। इसके बाद केजरीवाल ने पांच घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि ऑटो वालों की बेटी की शादी के लिए उनकी सरकार की तरफ से एक एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद साल में दो बार, होली और दिवाली पर वर्दी के लिए सरकार की तरफ से ढाई ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। हर ऑटो वाले का 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों के बच्चे आगे बढ़ें, आईएएस, आईपीएस, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर बनें। इसके लिए कोचिंग का खर्च सरकार देगी।