Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

New Delhi, Feb 23 (ANI): Delhi Chief Minister Rekha Gupta addresses a press conference ahead of the Delhi Assembly session, which will commence on February 24, at the Delhi BJP office in New Delhi on Sunday. (ANI Photo/Ishant)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए पुरानी गाड़ियों पर सख्ती की जाएगी। सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में 15 साल और उससे ज्यादा पुरानी गाड़ियों को 31 मार्च से पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को इसका ऐलान किया।

सिरसा कहा, ‘इस फैसले की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को जल्दी दी जाएगी। हम पेट्रोल पंपों पर गैजेट लगा रहे हैं जो 15 साल से पुराने वाहनों की पहचान करेंगे। ऐसे वाहनों को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा’। इसके अलावा शहर की सभी ऊंची इमारतों, होटलों पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य किया गया है। ये नियम पहले से ही है। अब सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में करीब 90 फीसदी सार्वजनिक सीएनजी बसों को दिसंबर 2025 तक सुनियोजिक तरीके से हटा दिया जाएगा। इनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

Exit mobile version