Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छत्तीसगढ़ के तीन प्रवासी मजदूरों की कर्नाटक में जेसीबी से कुचलकर मौत

Chhattisgarh News :- छत्तीसगढ़ के तीन प्रवासी मजदूरों की कर्नाटक के रायचुर जिले में हुए एक हादसे में जान चली गई। पुलिस के मुताबिक नीलावंजा गांव में मंगलवार की रात जेसीबी से कुचले जाने से तीनों मजदूरों ने जान गंवा दी। मृतकों की शिनाख्त विष्णु (26), शिवराम (28) और बलराम (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों नीलावंजा गांव में बोरवेल की खुदाई करने वाली टीम का हिस्सा थे।

ड्रीलिंग के बाद तीनों खेत की ओर जाने वाली सड़क पर सोए थे। इसी दौरान ड्राइवर ने तीनों पर जेसीबी चढ़ा दी। देवादुर्गा पुलिस घटनास्थल की जांच करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version