Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नक्सलियों से शाह की भावुक अपील

बस्तर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में लौटने की भावुक अपील की है। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में उन्होंने कहा कि नक्सली भी हमारे अपने हैं। अमित शाह ने कहा, ‘आप सभी हमारे अपने हैं। कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं होता। मैं आप सभी से नक्सली भाइयों से आग्रह करता हूं कि आप हथियार डाल दें’। उन्होंने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार संरक्षण देगी। हालांकि इस अपील के बाद उन्होंने फिर से अपनी घोषणा दोहराई कि एक साल में लाल आतंक समाप्त हो जाएगा और बस्तर खुशहाल होगा।

अमित शाह ने दंतेवाड़ा में कहा कि अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है और नक्सलियों से अपील है कि वो सरेंडर करें। उन्होंने लोगों से कहा नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए। हर गांव को एक करोड़ मिलेगा। अमित शाह ने कहा कि बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे। कांग्रेस को निशाना बनाते हुए शाह ने कि कांग्रेस ने 75 साल तक गरीबी हटाओ का नारा लगाया लेकिन कुछ नहीं किया। दूसरी ओर उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। करोड़ों गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है।

इससे पहले मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। उन्हें कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट भेंट किया। इसके बाद सभा में अमित शाह ने कहा, ‘मैं अभी अभी मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करके आया हूं। माता से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक का सफाया हो जाएगा। अगले साल बस्तर पंडुम के नाम से आयोजन होगा। जिसमें देश के हर एक कोने से आदिवासी समुदाय के लोग, जनजाति के लोग यहां पहुंचेंगे’।

Exit mobile version