Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह

बस्तर पंडुम

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है। मैं मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं, अगली चैत्र नवरात्रि में यहां से लाल आतंक समाप्त हो जाए और हमारा बस्तर खुशहाल हो।

उन्होंने कहा कि इस साल बस्तर पंडुम हमारे छत्तीसगढ़ में एक उत्सव के रूप में मनाया गया है। मैं पीएम मोदी का संदेश लेकर आया हूं कि अगले साल बस्तर पंडुम में देश के हर आदिवासी जिले के कलाकारों को लाएंगे और अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के लिए दुनिया भर के राजदूतों को बस्तर के हर जिले में ले जाकर हमारी परंपराओं को पूरे विश्व तक पहुंचाने का काम करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 12 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक जिला प्रशासन, संस्कृति विभाग ने लगभग 5 करोड़ का आवंटन किया है। यह सबसे पहला इतना बड़ा सांस्कृतिक उत्सव है। बस्तर की अमूल्य संस्कृति, यहां की बोली, नृत्य-गान, वाद्ययंत्र, पेय एवं भोजन पदार्थ केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत के लिए अनमोल गहना है।

Also Read :  पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, सितारों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

नक्सलमुक्त विकासशील बस्तर पंडुम की ओर कदम

शाह ने कहा, “मैं सभी नक्सली भाइयों से विनीत करने आया हूं, कि आप हथियार डाल दीजिए, आप सभी हमारे अपने हैं। कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं होता किंतु इस क्षेत्र को विकास चाहिए। मुख्यमंत्री विष्णु देव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव नक्सलियों से आत्मसमर्पण करवाएगा, उस गांव को नक्सल मुक्त घोषित कर 1 करोड़ रुपए की विकास राशि देंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी जननायकों को सम्मान देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। अगली बार जब राष्ट्रीय स्तर पर बस्तर पंडुम मनाया जाएगा तब मैं और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राष्ट्रपति से विनती करने वाले हैं कि वे स्वयं इसके उद्घाटन कार्यक्रम में आकर हमारे आदिवासी भाइयों का उत्साहवर्धन करें।

शाह ने आगे कहा कि विकास का मतलब है, सुकमा से कोई सब इंस्पेक्टर बने, बस्तर से बैरिस्टर बने, दंतेवाड़ा से डॉक्टर बने और कांकेर से कलेक्टर बने। ऐसे बस्तर का हमें निर्माण करना है।

शाह ने कहा, “मैं यहां के छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ही बधाई देता हूं, क्योंकि तेंदू पत्ता अब 5,500 पर सीधे सरकार खरीदेगी। कोई दलाल के पास आपको नहीं जाना पड़ेगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version