रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान के दूसरे चरण में शुक्रवार को बची हुई 70 सीटों पर वोट डाले गए। शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने तक के आंकड़ों के मुताबिक 68.15 फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि शाम पांच बजे तक कई मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच चुके थे, जिसकी वजह से अंतिम आंकड़ों में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। राजधानी रायपुर में सबसे कम 58.83 फीसदी मतदान हुआ। पिछली बार के मुकाबले इस बार विधानसभा चुनाव में करीब आठ फीसदी कम मतदान हुआ है।
मतदान खत्म होने के बाद नक्सल प्रभावित गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने आईईडी से विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आकर आईटीबीपी के एक जवान जोगिंदर सिंह शहीद हो गए। मतदान के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए कहा- बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं। जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए। अब जीत का अंतर बढ़ाना है। बस थोड़ा सा और दम और 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं हम।
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर तंज करते हुए कहा- सुना है ढाई-ढाई साल वाले दोनों मुंगेरीलाल मुख्यमंत्री पद के सपने देख रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए कहा- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदान की सुबह कहा- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है- भारी बहुमत के साथ।