Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रविशंकर प्रसाद ने लालू प्रसाद को फिर परिवारवाद को लेकर घेरा

Ravi Shankar Prasad Familialism

पटना। पटना साहिब के सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने लालू प्रसाद (Lalu Prasad) पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी में केवल और केवल परिवारवाद (Familialism) है। उन्होंने कहा, मैं खुल के बोल रहा हूं। उनकी पार्टी के एक साधारण गरीब यादव कार्यकर्ता या विधायक की कितनी पूछ है? हमारे यहां तो एक कार्यकर्ता मोहन यादव मुख्यमंत्री तक बन सकते हैं। Ravi Shankar Prasad Familialism

बीजेपी (BJP) नेता ने कहा वहां तो बस लालू जी, उसके बाद राबड़ी (Rabri) जी फिर तेजस्वी जी, तेज प्रताप जी, मीसा जी। सामाजिक न्याय दिखावा है। मैं आपसे एक सवाल पूछ रहा हूं ईमानदारी से, तेजस्वी जी आपकी सरकार दिल्ली में बनेगी क्या? उन्होंने आगे कहा ईमानदारी से बोलिएगा और आपका प्रधानमंत्री कौन है, जो सरकार बनने वाली है, प्रधानमंत्री के उम्मीदवार का पता ही नहीं।

एक अन्य सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उनको सद्बुद्धि आई। प्रभु श्री राम के दरबार में वह जरूर जाएं। राम तो सबके हैं, लेकिन प्रभु राम यह भी समझते हैं कि श्री राम की ईमानदारी से भक्ति कौन करता है और चुनावी भक्ति कौन करता है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस की कुटिल चालों से हुआ देश का विभाजन: मुख्यमंत्री योगी

अल्लू अर्जुन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए प्रशंसकों का तांता लगा

Exit mobile version