Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Nitish Kumar Pragati Yatra: आज से प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार, जानिए किस दिन कहां रहेंगे

Nitish Kumar Pragati Yatra

Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज यानि सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का यह पहला चरण 5 दिनों का है जो आज 23 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चलेगा। यात्रा के पहले दिन वे पश्चिम चंपारण के बेतिया जाएंगे। इसके लिए वे आज सुबह 9:00 बजे अपने आवास एक अने मार्ग से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे।

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) यहां जिले में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। आज रात बाल्मीकि नगर में ठहरेंगे। सीएम की इस यात्रा में मात्र एक दिन का ठहराव है। बाकी सभी दिन वे शाम पटना लौट आएंगे। आज बेतिया में यात्रा करने के बाद बाल्मीकि नगर में रहेंगे।

क्या है यात्रा का पूरा शेड्यूल?

24 दिसंबर को यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचेंगे, शाम को वे पटना लौट आएंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश रहेगा उस दिन सीएम पटना में ही रहेंगे। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी दो जिलों की यात्रा करेंगे और दोनों जिलों में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और अंतिम दिन 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री वैशाली के कई इलाकों में जाएंगे और शाम तक पटना वापस लौट आएंगे।

read more: राहुल अब पप्पू नहीं, गुंडा और लंपट हैं!

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की यात्रा के दौरान सभी विभागों के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। उनके अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई विभागों के मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ रह सकते हैं। राज्यसभा सांसद संजय झा भी उनके कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते हैं।

read more: संसद धक्कामुक्की कांड: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत, जानें अब हाल

Exit mobile version