Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत

पटना। केंद्रीय मंत्री (Union Minister) अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Choubey) के छोटे भाई का दिल का दौरा पड़ने से बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के मायागंज अस्पताल (Mayaganj Hospital) में निधन हो गया। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, परिवार ने दावा किया कि जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, उसके आईसीयू वार्ड में कोई डॉक्टर नहीं था। मंत्री के भाई निर्मल चौबे (Nirmal Choubey) ने शुक्रवार रात दिल में दर्द होने की शिकायत की। इस पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। मृतक के रिश्तेदार चंदन चौबे के मुताबिक आईसीयू में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, इसे नर्सें संभाल रही थीं।

चंदन ने कहा, उन्होंने दिल में दर्द की शिकायत की और खून की उल्टी की। हम तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां वे दो घंटे तक आईसीयू में रहे और इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री के संदर्भ देने के बावजूद, कर्मचारियों ने कुछ नहीं किया। जब एक केंद्रीय मंत्री के भाई का यहां ऐसा हश्र हो सकता है, आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना की जा सकती है। निर्मल चौबे के परिजनों ने हंगामा किया तो डॉक्टर अस्पताल से भाग गए।

आरोपों का जवाब देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा, अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी थी और उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया था। लेकिन आईसीयू में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। हमने दो डॉक्टरों को अस्पताल में उनकी अनुपस्थिति के लिए निलंबित कर दिया है।

भागलपुर के एसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा, हमें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत दर्ज होने के बाद हम कार्रवाई करेंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version