Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्च, मुख्यमंत्री को नहीं पड़ा फर्क: तेजस्वी यादव

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है। बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सरकार है कि नहीं, पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए। यह जनता की सरकार नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारियों की सरकार है। इस सरकार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं, क्योंकि वो होश में नहीं हैं। युवाओं पर लाठीचार्ज होता है, आंखों में आंसू होते हैं। लेकिन नीतीश कुमार को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने की हमारी गठबंधन की सरकार में हमने 5 लाख लोगों को नौकरी दी थी। युवा खुश थे, कोई पेपर लीक नहीं हुआ। यहां कार्यक्रम में महात्मा गांधी का अपमान हो रहा है। बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारी सरकार चला रहे हैं। पेपर लीक हो रहा है, लेकिन रि-एग्जाम नहीं कराया जा रहा है। हम बीपीएससी (BPSC) से सवाल पूछना चाहते हैं कि परीक्षा अगर रद्द की गई है तो सभी सेंटर की रद्द होनी चाहिए। युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ हो रहा है। छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। आज स्थिति यह हो गई है कि दसवीं की परीक्षा से लेकर बीपीएससी की परीक्षा यह लोग बिना पेपर लीक के नहीं करा पाते हैं। लोकतंत्र में नेता विपक्ष की चिट्ठी का जवाब मुख्यमंत्री को देना होता है। लेकिन, नीतीश कुमार हमारी चिट्ठी का जवाब नहीं दे रहे हैं। बिहारवासी ही नहीं, बल्कि देशवासी भी मान रहे है कि बिहार में सरकार नहीं है।

Also Read : कुकी व मैती समूहों के बीच चार दिन से गोलीबारी

प्रदेश के 20 बरस से मुख्यमंत्री छात्रों व परीक्षार्थियों को अपने अधीन पुलिस और अधिकारियों से थप्पड़ से लेकर लाठी-डंडों से पि‍टवा कर युवक-युवतियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक पीड़ा पहुंचा रहे है। नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें मिलना चाहिए। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर तेजस्वी ने कहा कि कल रात यह दुखद समाचार मिला। हम लोग उनके चाहने वाले थे। देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इतिहास आपको याद ही नहीं, बल्कि आपका दिवाना रहेगा सर। देश में आर्थिक सुधारों के जनक, आर्थिक बदलाव के शिल्पकार, मजबूत शख़्सियत, महान राजनेता पूर्व प्रधानमंत्री व अभिभावक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। सरदार डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दशकों तक हमारी अर्थव्यवस्था, देश की अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ऐतिहासिक अध्यक्षता की। उनकी बुद्धिमता, सहनशीलता, दूरदर्शिता, विनम्रता और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा। आपकी सौम्यता एवं सज्‍जनता के अलावा आपके सकारात्मक, उत्साही व प्रेरणादायी शब्द मुझे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

Exit mobile version