Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गांधी मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश ने दी ईद की मुबारकबाद

पटना। बिहार (Bihar) में शनिवार को ईद उल फितर (Eid Ul Fitr) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नमाज अद की तथा एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी गांधी मैदान पहुंचे और लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बच्चो में भी खासा उत्साह देखा गया, जो एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम यहां 2006 से यहां आ रहे हैं। यहां ईद बहुत अच्छे से आयोजित होती है। हम सबको बधाई देते हैं।

ये भी पढ़ें- http://मान ने दी परशुराम जयंती और ईद-उल-फितर की बधाई

सब लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए। हम सभी धर्म को मानने वालों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भाईचारा बनी रहे, इसके लिए हम हमेशा काम करते हैं। अभी माहौल बहुत अच्छा है। पूरे एक माह रोजा रखा गया और उसके बाद आज ईद मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। इस मौके पर उन्होंने राजनीति (Politics) से जुड़े प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा आज ईद है, आज राजनीति नहीं। इधर, ईद को लेकर पटना सहित राज्य के सभी इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। विभिन्न स्थानों में पुलिस बलों (Police Force) की तैनाती की गई हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version