Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शाह ने नीतीश को बनाया निशाना

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के चुनाव क्षेत्र मुंगेर में एक बड़ी सभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाया। उन्होंने नीतीश को पलटू राम बताते हुए कहा कि भाजपा ने उनको मुख्यमंत्री बनाया था। नीतीश पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो नेता हर बार घर बदले, उस पर विश्वास कर सकते हैं क्या? ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंपना चाहिए क्या? अब उनको भी मालूम है, इसलिए आज कांग्रेस के घर पर जाकर प्रधानमंत्री बनने के लिए चौखट पर बैठे हैं। लेकिन उनको कुछ नहीं बनना है वो लालू जी को मूर्ख बना रहे हैं। वो सिर्फ मुख्यमंत्री रहना चाहते हैं।

अमित शाह ने रैली में कहा- अभी अभी पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि नौ साल में केंद्र सरकार ने क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने, उनका थोड़ा लिहाज करिए। शाह ने कहा कि मोदी जी ने इन नौ सालों में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा- मोदी जी के नौ साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के नौ साल हैं। शाह ने कहा- पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब पीएम मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा।

केंद्रीय गृह मंत्री कांग्रेस के साथ साथ जदयू, राजद, तृणमूल आदि सभी पर हमला किया। उन्होंने कहा- सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई। अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार के नौ साल पूरे हुए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंच रहा है। उनके किए गए जनहित के काम का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहे हैं।

शाह ने बिहार में हुए कामों की गिनती कराते हुए कहा- बिहार में मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने और पुल के निर्माण का काम मोदी सरकार ने किया। मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का काम और मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम, इसके साथ ही रोडवेज के लिए तीन लाख करोड़ के 13 ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे नरेंद्र मोदी ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो का काम शुरू किया और उड़ान योजना से दरभंगा को जोड़ा।

Exit mobile version