पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री दो दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं। वे शनिवार को देर शाम पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अपनी इस यात्रा में अमित शाह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे। बताया जा रहा है कि वे रविवार को दिल्ली वापस लौटने से पहले नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच सीट शेयरिंग पर बात हो सकती है।
अमित शाह बिहार भाजपा के विधायकों और नेताओं से मिलेंगे। वे सहकारिता के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और गोपालगंज में एक सभा को संबोधित करेंगे। शाह हवाईअड्डे से पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे राज्य भाजपा मुख्यालय गए।
बिहार दौरे पर अमित शाह, एनडीए नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक करेंगे
इसके बाद देर रात कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें बिहार से केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के बाद अमित शाह गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे।
बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि गोपालगंज से लौटने के बाद अमित शाह एनडीए की अहम बैठक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वापसी की उड़ान भरेंगे। बिहार में पहली बार अमित शाह एनडीए के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक करेंगे। इसमें भाजपा के साथ साथ जदयू, लोजपा, हम और अन्य सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि सहयोगी पार्टियों के साथ अमित शाह सीट बंटवारे पर बात करेंगे और साथ ही चुनाव रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी।
Also Read: पटनायक के साथ ही पांडियन, सुजाता युग समाप्त