Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में हिंसा सुनियोजित साजिश, जानबूझकर कराई गई: नीतीश

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य के सासाराम (Sasaram) और नालंदा में हुई हिंसा को सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि यह जानबूझकर कराई गई है। उन्होंने कहा कि एक-एक चीज की जांच कराई जा रही है। पटना (Patna) में बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि साजिश के तहत बिहार में हिंसा कराई गई है। जल्द ही हिंसा का सच सामने आएगा। उन्होंने कहा कि कुछ खास नहीं है, सब कुछ नार्मल है। बिहार शरीफ में जिसने गड़बड़ी की है, उन सभी का पता चलेगा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक जगह हिंसा हुई जहां उनको जाना था और एक बिहारशरीफ में कराई गई।

ये भी पढ़ें- http://सत्ता पक्ष ने बजट पर बहस की अनुमति नहीं दी: चिदंबरम

उन्होंने कहा कि यहां कभी कुछ नहीं होता है, अचानक कैसे हो गया? मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग लगे हुए हैं। हर एक घर तक जाकर जांच की जा रही है। कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा। यह सब कुछ जानबूझकर किया गया है। बिहारशरीफ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा। जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है। दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर्व के दौरान बिहार के नालंदा (Nalanda) और बिहारशरीफ (Biharsharif) में हिंसक झड़प हो गई थी। फिलहाल दोनो जगह शांति है। (आईएएनएस)

Exit mobile version