Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 आज होगा जारी

Bihar Board

Bihar Board : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) आज, 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 

इस बार रिजल्ट की घोषणा बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा की जाएगी, और इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे।

रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा और छात्र इसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। (Bihar Board)

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना कार्यालय में की जाएगी। इस बार बोर्ड द्वारा तीनों स्ट्रीम्स – आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।

प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इंटर के रिजल्ट की घोषणा करेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद उनका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। (Bihar Board )

Also Read : राहुल की नागरिकता पर सुनवाई की तारीख तय

रिजल्ट की घोषणा बोर्ड मूल्यांकन के 16वें दिन (Bihar Board)

रिजल्ट की घोषणा बोर्ड मूल्यांकन के 16वें दिन की जा रही है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे। परीक्षा 38 जिलों में स्थित 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था। (Bihar Board)

अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 2024 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21% रहा था। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7%, कॉमर्स का 94.88%, और आर्ट्स का 86.15% था।

Exit mobile version