Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रामलला की मूर्ति बनाने वाले को अमेरिकी वीजा नहीं

बेंगलुरू। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाने वाले कर्नाटक के विख्यात मूर्तिकार अरुण योगीराज और उनके परिवार का वीजा आवेदन अमेरिका ने नामंजूर कर दिया है। अमेरिकी दूतावास ने वीजा नहीं देने की कोई वजह नहीं बताई है। अरुण योगीराज को वर्जीनिया के रिचमंड में आयोजित विश्व कन्नड़ सम्मेलन में शामिल होना है। यह कार्यक्रम 30 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगा। इसे कन्नड़ कूटस एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है।

वीजा आवेदन खारिज होने पर अरुण योगीराज के परिवार ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि अरुण की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है। वीजा आवेदन खारिज होना हैरान करने वाली बात है। गौरतलब है कि 37 साल के अरुण मैसूर महल के कलाकारों के परिवार से आते हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को अरुण की बनाई रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। योगीराज ने काले रंग के एक ही पत्थर से पूरी प्रतिमा बनाई। इस पत्थर को कहीं से जोड़ा नहीं गया है।

Exit mobile version