तलाक पीड़िता शबनम मामले में सुनवाई 17 सितम्बर को

नई दिल्ली। निकाह हलाला का विरोध करने वाली तलाक पीड़िता शबनम रानी पर तेजाब हमले का मामला शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय पहुंच गया जिस पर 17 सितम्बर को सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार सरकार का पक्ष जानना चाहा।
न्यायालय ने अगली सुनवाई के दौरान केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के वकीलों को अदालत में मौजूद रहने का आदेश दिया है, साथ ही, याचिकाकर्ता से याचिका की प्रति दोनो पक्षों को सौंपने को भी कहा है। दिल्ली के ओखला की रहने वाली शबनम रानी की शादी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी मुजम्मिल से हुई थी। शादी के कुछ समय के बाद ही उसके पति ने उसे तलाक दे दिया था। पीड़िता के अनुसार तलाक के कुछ समय बाद ही उसके पति ने उस पर देवर के साथ हलाला करने का दवाब भी बनाया था।
शबनम पर बुलंदशहर में कल तेजाब हमला किया गया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि शबनम रानी पर उसके देवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तेजाब फेंका है।इस मामले में शबनम के देवर और अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!