ओडिशा में 38 नए ‘आहार केंद्र’ खुले

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्य में 38 नए ‘आहार’ केंद्र का उद्घाटन किया। राज्य के 17 जिलों में कम मूल्य वाली कैंटीन योजना चल रही है। इसकी संख्या अब बढ़कर 157 हो गई है। इस आहार योजना की शुरुआत एक अप्रैल 2015 को हुई थी। लंच में ‘दालमा’ और चावल पांच रुपये प्रति प्लेट मिलता है। इस कैंटीन का लक्ष्य गांवों से शहरी क्षेत्र में आने वाले लोगों को कम मूल्य में भोजन मुहैया कराना है।
आहार कैंटीन अब ओडिशा के 114 शहरी क्षेत्र में उपलब्ध है। पटनायक ने कहा, ‘‘ आहार एक लोकप्रिय योजना है और यह बेहद खुशी की बात है कि इसके तहत चलने वाले कैंटीन की संख्या 157 तक पहुंच चुकी है। अब राज्य के सभी शहरी क्षेत्र इस योजना के तहत आ गए हैं और 56 अस्पतालों के परिसर में भी यह सुविधा है। अस्पतालों के निकट वाले आहार केंद्रों में रात का भोजन भी मिलता है जबकि बाकी अन्य में सिर्फ दिन का खाना मिलता है।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!