54 फीसद भारतीय को अर्द्ध-सेवानिवृत्ति चाहिए

मुंबई। देश में अब लोगों के बीच कम उम्र में सेवानिवृत्त होकर बाद में अस्थायी काम करते रहने या कुछ घंटे काम करते रहने का चलन बढ़ रहा है। जल्दी सेवानिवृत्ति के बाद अस्थायी रूप से कामकाज जारी रखने वाले कर्मचारियों को अर्द्ध-सेवानिवृत्ति की संज्ञा दी गई है। एक सर्वेक्षण रपट के अनुसार 54 फीसद भारतीय इस तरह की सेवानिवृत्ति की योजना बना रहे हैं जबकि दुनिया में इसका औसत 56 फीसद है।
एचएसबीसी की ‘सेवानिवृत्ति का भविष्य : अंतर को पाटना’ रपट के अनुसार मौजूदा समय में कामकाजी भारतीयों में 54 फीसद लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि कम उम्र में सेवानिवृत्ति लेकर बाद में कुछ-कुछ काम करते रहा जाए। इसे ‘अर्द्ध-सेवानिवृत्ति’ की संज्ञा दी गई है। यह सर्वेक्षण एचएसबीसी के लिए इप्सॉस ने ऑनलाइन किया। इसमें 16 देशों के 16,000 व्यस्कों के बीच सर्वेक्षण किया गया। ये देश अर्जेंटीना, कनाडा, चीन, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, मेक्सिको, सिंगापुर, ताइवान, फ्रांस, हांगकांग, भारत, इंडोनेशिया, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका हैं।
इतना ही नहीं सर्वेक्षण में यह भी खुलासा हुआ है कि नयी पीढ़ी अब अपनी अगली पीढ़ी के लिए संपत्ति संग्रह में उतना विश्वास नहीं रखती। बल्कि वह चाहती है कि अगली पीढ़ी अपने लिए खुद से संपत्ति बनाए। देश के 22 फीसद लोगों का मानना है कि अगली पीढ़ी अपने लिए संपत्ति का निर्माण खुद करें जबकि 13 फीसद लोग ऐसे हैं जो अगली पीढ़ी के लिए ज्यादा से ज्यादा संपत्ति संचय करना चाहते हैं। वैश्विक आधार पर यह औसत क्रमश: 21 और 13 प्रतिशत है। वहीं सेवानिवृत्ति के बाद 35 फीसद भारतीय अमेरिका में बसने की ख्वाहिश रखते हैं। तो 20 फीसद का ऑस्ट्रेलिया और 24 फीसद का ब्रिटेन में रहने का सपना है।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!