Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘इन कार’ के पोस्टर में बंदूक की नोक पर ऋतिका सिंह

मुंबई। आगामी थ्रिलर फिल्म ‘इन कार (In Car)’ के निमार्ताओं ने गुरुवार को फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण किया। फिल्म, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ऋतिका सिंह (Ritika Singh) हैं, सच्ची घटनाओं पर आधारित है और यह एक कॉलेज गर्ल (College Girl) की जीवन यात्रा को दिखाती है कि कैसे और किन परिस्थितियों में वो जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है। दिलचस्प पोस्टर में ऋतिका सिंह (Ritika Singh), मनीष झांझोलिया (Manish Jhanjolia), संदीप गोयत (Sandeep Goyat), सुनील सोनी (Sunil Soni) और ज्ञान प्रकाश (Gyan Prakash) हैं। ऋतिका को एक कार के अंदर बैठे दिखाया गया है जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। उसे बंदूक की नोक पर पकड़ कर रखा गया है।

ये भी पढ़ें- http://लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सिक्किम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

2013 में अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली ऋतिका को निर्देशक सुधा कोंगारा प्रसाद (Sudha Kongara Prasad) ने सुपर फाइट लीग के एक विज्ञापन में देखा था। अभिनेत्री ने बाद में द्विभाषी फिल्म ‘साला खडूस’ में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें आर. माधवन भी थे। राज कुंद्रा के माध्यम से निमार्ताओं ने उनसे संपर्क किया और फिर फिल्म में उन्हें कास्ट किया। ‘इन कार’ का निर्देशन और लेखन हर्षवर्धन ने किया है। इनबॉक्स पिक्च र्स द्वारा प्रस्तुत और अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी द्वारा निर्मित, यह फिल्म 3 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version