Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पति श्रीराम नेने के साथ लंच डेट पर निकलीं माधुरी दीक्षित

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) की ‘धक धक’ एक्ट्रेस के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) हाल ही में अपने पति श्रीराम नेने (Shriram Nene) के साथ लंच डेट (lunch date) पर निकलीं। उन्हें मुंबई (Mumbai) के एक प्रीमियम रेस्तरां (Premium Restaurant) में लंच करते हुए देखा गया। माधुरी ने फ्लोरल प्रिंट वाली ब्लैक शर्ट पहनी थी और इसे ब्लैक लेगिंग्स के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था।

ये भी पढ़ें- http://गैंगस्टर आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

वहीं उनके पति ब्लू कार्गो पैंट और धूप के चश्मे के साथ ब्लू कलर की पोलो टी-शर्ट में नजर आए। कपल ने रेस्तरां से लंच करने के बाद पैपराजी के लिए पोज भी दिए और फिर कार में बैठ गए। बता दें, एक्ट्रेस को हाल ही में स्ट्रीमिंग फिल्म ‘माजा मां (Maja Maa)’ और स्ट्रीमिंग सीरीज ‘द फेम गेम (The Fame Game)’ में देखा गया था। इसके अलावा, वह टीवी शोज में भी सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। वह नियमित रूप से डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ को जज कर रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट करेंगी। (आईएएनएस)

Exit mobile version