Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हंसिका ने फीमेल सेंट्रिक फिल्म मैन की चेन्नई में शूटिंग पूरी की

चेन्नई। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने निर्देशक ईगोर की तमिल फिल्म मैन (Man) की शूटिंग का आखिरी शिड्यूल चेन्नई में पूरा किया। यह एक थ्रिलर फिल्म है जो महिलाओं के प्रति हिंसा और उनकी मुश्किलों के बारे में है। फिल्म में हंसिका ने फैशन डिजाइर की भूमिका निभाई है – एक मजबूत, स्वावलंबी और सशक्त महिला। फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर मोटवानी ने कहा, अब जब ‘मैन’ की शूटिंग खत्म हो गई है, मैं कहूंगी कि यह यात्रा आसान नहीं थी।

ये भी पढ़ें- http://कश्मीर में हिज्बुल आतंकी के पिता के घर की ली गई तलाशी

इस फिल्म में मेरे कैरेक्टर के कई लेयर हैं और इतनी मजबूत महिला का किरदार निभाकर काफी अनुभव मिला। मैं निर्मला के रूप में दर्शकों के सामने आने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। वाकई यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग चेन्नई, पोलाची और मदुरई में हुई है। आरी अर्जुन (Arjun) भी हैं जो खलनायक की भूमिका में हैं। इनके अलावा जजनी दुर्गा (Jajani Durga) और सौमिका (Soumika) भी फिल्म में दिखेंगी। इसका संगीत गिब्रान ने दिया है जबकि कैमरा वर्क मणि का है। (आईएएनएस)

Exit mobile version