Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का फर्स्ट लुक जारी

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत (Rajinikanth) की आने वाली फिल्म ‘लाल सलाम’ (Lal Salaam) से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘लाल सलाम’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। रजनीकांत की इस फोटो को लायका प्रोडक्शंस (Lyca Production) के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘मुंबई में आ गया है सबका फेवरिट भाई। तलैवा का होने जा रहा है आगाज। लाल सलाम में मोईद्दीन (Moideen) के रोल में सुपरस्टार रजनीकांत।

ये भी पढ़ें- http://मणिपुर में फंसे मध्यप्रदेश के बच्चों से शिवराज ने की चर्चा

रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम के फर्स्ट लुक पोस्टरों को इंग्लिश और तमिल में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) निर्देशित कर रही हैं।बताया जा रहा है कि फिल्म में रजनीकांत का कैमियो है। लाल सलाम में विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और विक्रांत लीड रोल में हैं। फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान का है। (वार्ता)

Exit mobile version