Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक फैन के टच करने पर एक्ट्रेस अहाना ने खोया आपा

मुंबई। ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, ‘इनसाइड एज’ और ‘रंगबाज’ जैसी फिल्मों के लिए पहचान रखने वाली अभिनेत्री अहाना कुमरा (Aahana Kumra) हाल ही में एक फैन द्वारा टच किए जाने पर अपना आपा खो बैठी। एक फोटोग्राफर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो (Video) में दिखाया गया है कि कैसे एक फैन ने मुंबई में एक कार्यक्रम में उनकी कमर को टच किया। वीडियो में उनके एक फैन को उनकी कमर पर हाथ फेरते देखा जा सकता है। अभिनेत्री अवाक रह गई। वह उसकी ओर मुड़ी और कहा: मुझे मत टच करो! यह वीडियो वायरल  (Video Viral) हो गया है। फैन के व्यवहार के खिलाफ अभिनेत्री के समर्थन में कई लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए।

ये भी पढ़ें- http://स्वच्छता अभियान जन आंदोलन बनना चाहिए: शिन्दे

अहाना के फैन्स भी उस शख्स से नाराज थे। उनमें से ज्यादातर ने कमेंट बॉक्स (Comment Box) में लिखा कि एक्ट्रेस सही थी। उनमें से एक ने टिप्पणी की: वह सही कह रही है। आत्म-सम्मान बहुत महत्वपूर्ण है। एक अन्य ने लिखा: यह धमाकेदार है !! बिल्कुल सही। दोस्तों/प्रशंसकों को यह समझने की जरूरत है कि वे तस्वीर लेते समय किसी की पीठ पर अपने हाथ नहीं रख सकते। नॉट कूल। एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, दूसरे आदमी ने भी उसे छुआ, अगर कोई लड़की ना कहे तो इसका मतलब ना ही होता है। इस बीच अहाना अगली बार फैसल हाशमी (Faisal Hashmi) की ‘कैंसर’ में शारिब हाशमी के साथ दिखाई देंगी। उन्हें आखिरी बार ‘सलाम वेंकी’ में देखा गया था जिसमें काजोल और विशाल जेठवा भी थे। (आईएएनएस)

Exit mobile version