Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Stree 2: रिलीज से पहले बड़ा धमाका, राजकुमार के अंदाज ने बढ़ाया उत्साह

Stree 2 movie

Stree 2 movie: मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की फिल्म स्त्री अपने पहले सीजन से ही सुर्खियों में है. अब इसका सीक्वल स्त्री-2 भी खूब चर्चा में है. रिलीज से पहले ही मूवी ने भारी भरकम कमाई कर ली है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म का उत्साह चरम पर है. अब स्त्री-2 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट चेंज कर दी.

मेकर्स ने रिलीज डेट बदलने का कारण दिया…वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है. मूवी की एडवांस बुकिंग जारी है. इसी बीच निर्माताओं ने दर्शकों को लुभाने के लिए एक खास काउंटडाउन पोस्ट किया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं.

also read: श्रीदेवी के बर्थ डे पर जान्हवी-खुशी ने शेयर की बचपन की फोटो

फिल्म का नया पोस्टर रिलीज

दर्शक 2018 की हिट स्त्री के सीक्वल स्त्री 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने राजकुमार राव के एक नए, दिलचस्प पोस्टर के साथ प्रत्याशा की आग बढ़ा दी है. इस नए पोस्टर में राव अपने हाथों से दिल का इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार के आकर्षण और रहस्य को दर्शाता है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘जे टेलर है, जे आशिक है…अरे जे तो चंदेरी के राजकुमार हैं.

14 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार

इस आकर्षक पोस्टर ने फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि, जो लोग 15 अगस्त का इंतजार नहीं कर सकते उनके लिए विशेष सीमित रात्रि शो 14 अगस्त को रात 9:30 बजे से उपलब्ध होंगे. स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस बार ‘स्त्री 2’ में चंदेरी के निवासी एक नए राक्षस से लड़ने के मिशन पर दिखाई देंगे. फिल्म के निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है।

Exit mobile version