Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Pushpa 2 ने भारत में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर स्त्री 2 को पछाड़ा

Pushpa2 Box Office Collection

Pushpa2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज देखा जा रहा है।

फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई और पहले दिन से ही लगातार रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में शानदार कारोबार कर रही है।

महज 6 दिन में यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जबकि पेड प्रीव्यू के साथ कलेक्शन 174.95 करोड़ रुपये तक पहुँच गया था।

दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़ रुपये की कमाई की। पांचवे दिन फिल्म ने 64.45 करोड़ रुपये कमाए, और छठे दिन (दोपहर 3:30 बजे तक) फिल्म का कलेक्शन 15.35 करोड़ रुपये हो चुका था।

फिल्म के इस शानदार प्रदर्शन से यह साफ हो रहा है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ दर्शकों के बीच बहुत बड़ी हिट साबित हो रही है।

also read: MS Dhoni के पास है पुरानी-खटारा कार, फरारी और मर्सेडीज को भी देती है मात

पुष्पा 2 ने तोड़ा स्त्री 2 का रिकॉर्ड(Pushpa2 Box Office Collection)

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 6 दिन में कुल 608.8 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है और इसी के साथ फिल्म ने ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इसी साल पर्दे पर आई श्रद्धा कपूर की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ रुपए कमाए थे.

स्त्री 2 को पछाड़कर ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में 6ठें नंबर पर आ गई है.

वर्ल्डवाइड 900 करोड़ क्लब में पुष्पा 2

वर्ल्डवाइड भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का जलवा है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म दुनिया भर में 900 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

Exit mobile version