Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती को सिखा रही खाना बनाना, ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर रही हैं एक्ट्रेस

Priyanka Chopra Daughter

Priyanka Chopra Daughter: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती का एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है. वैसे बेटी मालती के क्यूट अदा के दीवाने तो सभी है. इसी बीच मालती का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें मालती कॉफी क्यूट हरकतें करती दिखाई दे रही है.(Priyanka Chopra Daughter)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्लफ’ की शूटिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया में हैं. मां मधु चोपड़ा के साथ ढाई साल की बेटी मालती मैरी भी प्रियंका के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. शूटिंग से ब्रेक मिलते ही प्रियंका मां और मालती के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं.

मालती की तस्वीर इंस्टाग्राम पर हुई वायरल

प्रियंका ने कुछ तस्वीरें प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो को प्रियंका के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल उस फोटो में प्रियंका की बेटी मालती रोटी बेलने की कोशिश करती नजर आ रही है. प्रियंका ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, एम रोटी बनाते हुए…

इसके अलावा अन्य तस्वीरों में प्रियंका ने शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन मोमेंट्स और मां को इंडियन खाना बनाते हुए दिखाया है. मालती की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और यह तस्वारें खूब वायरल भी हो रही है.

प्रियंका अक्सर मालती की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ढाई साल की मालती कोई गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रही थी.

इससे पहले मालती एक वीडियो में इंग्लिश में बात करती नजर आ रही थी. ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

प्री-मैच्योर बेबी है मालती

प्रियंका और निक की बेटी मालती का जन्म सरोगेसी से 15 जनवरी, 2022 को हुआ था. मालती का जन्म डॉक्टर द्वारा दी गई डेट से 12 हफ्ते पहले ही हो गया था.

प्री-मैच्योर डिलीवरी के कारण बच्ची कुछ कमजोर भी थी. इसलिए उसे करीब तीन महीने के लिए NICU (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखा गया था.

प्रियंका-निक ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. प्रियंका और निक के बीच दस साल का एज गैप है

also read: एक्ट्रेस बनने के लिए इस हसीना ने किया स्ट्रगल, लेकिन फ्लॉप रहा करियर

Exit mobile version