'सुई धागा' की टीम ने भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई

मुंबई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर गुरुवार को आगामी फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की टीम ने धागे का इस्तेमाल कर भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई। फिल्म के मुख्य कलाकार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने मूर्ति की कई तस्वीरों को साझा किया।अनुष्का ने ट्वीट किया, "धागे से बने खूबसूरत पर्यावरण-अनुकूल बप्पा के साथ इस शुभ अवसर का जश्न मनाते हुए। गणेश चतुर्थी।"फिल्म में मौजी नाम केएक दर्जी की भूमिका निभा रहे वरुण ने मूर्ति बनाने का तरीका बताते हुए एक वीडियो भी साझा किया।
उन्होंने लिखा, "देखिए कि अनुष्का शर्मा ने मुझे कैसे चौंकाया। 'सुई धागा' की टीम ने बायो डिग्रेडेबल गणपति बप्पा बनाए हैं। आइए इस साल इको फ्रेंडली गणपति का जश्न मनाएं।"इस फिल्म को मनीष शर्मा और शरत कटारिया के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक जोड़ी ने बनाया है। इससे पहले यह मिलकर 'दम लगा के हईशा' बना चुके हैं।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!