Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अक्षय की ‘केसरी 2’ हुई फीकी, 6 दिन में भी नहीं छू पाई कमाई की केसरी लकीर!

केसरी 2

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतरती दिख रही है। 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है।

केसरी 2 रिलीज़ के छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म अभी तक अपने बजट का आधा हिस्सा भी वसूल नहीं कर पाई है। ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि ‘केसरी 2’ अक्षय कुमार के करियर में एक और फ्लॉप फिल्म के तौर पर जुड़ सकती है।

केसरी 2 फिल्म की शुरुआत हालांकि उम्मीद से थोड़ी बेहतर रही थी। पहले दिन की कमाई 7.75 करोड़ रुपये के साथ हुई थी, लेकिन इसके बाद का ग्राफ धीरे-धीरे गिरता चला गया।

खास तौर पर जब सनी देओल की ‘जाट’ जैसी धमाकेदार फिल्म के साथ क्लैश हुआ, तो ‘केसरी 2’ के लिए मैदान और भी मुश्किल हो गया। शुरुआत के कुछ दिनों तक फिल्म ने एवरेज कलेक्शन करते हुए अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन छठे दिन यानि बुधवार को फिल्म की रफ्तार लगभग थम-सी गई।

also read: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली….जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर

अब हालात ये हैं कि फिल्म की कुल कमाई उस स्तर तक भी नहीं पहुंच सकी है, जहां से इसे ‘सफल’ कहा जा सके। ना तो दर्शकों का प्यार मिल रहा है, ना ही समीक्षकों की सराहना। कई सिनेमाघरों में तो फिल्म के शो खाली जा रहे हैं, जिससे थिएटर मालिक भी चिंतित हैं।

फिल्म में दमदार एक्शन और देशभक्ति के भाव को फिर से दिखाने की कोशिश की गई थी, जो पहली ‘केसरी’ का बड़ा प्लस पॉइंट था। लेकिन इस बार न कहानी में वही गहराई है, न किरदारों में वह असर। सोशल मीडिया पर भी दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि ‘केसरी 2’ दर्शकों की भावनाओं को छू नहीं सकी।

अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में केसरी 2 कुछ चमत्कार कर पाती है या नहीं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के लिए यह एक और बड़ा झटका साबित हो सकता है।

‘केसरी 2’ के छठे दिन की कमाई

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी 2’ ने रिलीज़ के छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार शाम 7 बजे तक लगभग 3.20 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 42.20 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

हालांकि यह आंकड़ा देखने में ठीक-ठाक लग सकता है, लेकिन जब हम इसे फिल्म के अनुमानित 150 करोड़ रुपए के बजट से तुलना करते हैं, तो यह महज एक तिहाई से भी कम साबित होता है। ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि क्या ‘केसरी 2’ भी अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों की तरह फ्लॉप की लिस्ट में शामिल होने वाली है?

बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती मुश्किलें

‘केसरी 2’ की कम होती रफ्तार को देखकर यह कहा जा रहा है कि फिल्म की आगे की राह बेहद कठिन है। एक ओर फिल्म दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में नाकाम रही है, वहीं दूसरी ओर इसके सामने आने वाले दिनों में जबरदस्त कॉम्पटीशन भी खड़ा होने वाला है।

25 अप्रैल को इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ रिलीज हो रही है, जो कि एक इंटेंस थ्रिलर बताई जा रही है। इसके बाद 1 मई को दो और बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं — अजय देवगन की ‘रेड 2’ और संजय दत्त की हॉरर ड्रामा ‘द भूतनी’। इन फिल्मों के आने के बाद ‘केसरी 2’ के पास दर्शकों का ध्यान खींचने की संभावना और भी कम हो जाएगी।

अक्षय कुमार की हालिया फ्लॉप फिल्म

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार की कोई बड़ी बजट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई हो। पिछले कुछ वर्षों में उनकी कई फिल्में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘राम सेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्में दर्शकों से जुड़ने में विफल रही हैं, और अब ‘केसरी 2’ भी उसी राह पर चलती नजर आ रही है।

‘केसरी 2’ का छठे दिन का कलेक्शन इस बात का संकेत है कि फिल्म अपने बजट के मुकाबले काफी पीछे चल रही है। अगर आने वाले दिनों में कोई चमत्कार नहीं होता, तो यह फिल्म भी उन प्रोजेक्ट्स में शामिल हो जाएगी जो बड़े सितारे, बड़े बजट और बड़े प्रचार के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुए।

अब देखना ये होगा कि क्या अक्षय कुमार इस गिरते ग्राफ को संभाल पाएंगे, या फिर ‘केसरी 2’ भी उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम बनकर रह जाएगी।

Exit mobile version