Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Jigra Trailer: आलिया भट्ट के जिगरा का दमदार पोस्टर आया सामने, इस दिन होगा धमाका!

Alia Bhatt Jigra Trailer

source- amar ujala

Alia Bhatt Jigra Trailer: आलिया भट्ट अभी अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. आलिया भट्ट की अपनी आगामी फिल्म जिगरा के लिए काम कर रही है। इसमें आलिया वेदांग रैना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। कल 5 सितंबर गुरुवार को जिगरा फिल्म के दो पोस्टर जारी किए गए थे। आज शुक्रवार को फिल्म से आलिया भट्ट का एक और पोस्टर सामने आया है। इसी के साथ फिल्म की ट्रेलर रिलीज तारीख का भी खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं कब दस्तक देगा ट्रेलर और टीजर।


also read: हिना खान कैंसर के साथ हुई एक और बीमारी का शिकार, खाना-पीना बंद

8 सितंबर को धमाल मचाने आ रहा ट्रेलर

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जिगरा’ का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया, “दम है…सत्य में दम है!” इस पोस्टर के साथ फिल्म के टीजर ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आई है, जो 8 सितंबर को धमाल मचाने आ रहा है। पोस्टर में आलिया का लुक बेहद प्रभावशाली और दमदार है, उनके चेहरे पर आक्रोश की झलक साफ दिख रही है। चर्चा है कि इस फिल्म में आलिया वेदांग रैना की बहन की भूमिका निभाती नजर आएंगी, और उनकी यह भूमिका दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेगी। आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर फिल्म के प्रित उत्साह जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म सोलो हिट साबित होगी। आलिया भट्ट एक बार फिर छाने वाली हैं’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म कोरियन सीरीज जैसी लग रही है’।

फिल्म जिगरा 11 अक्तूबर को रिलीज होगी

5 सितंबर कल गुरुवार को जिगरा के मेकर्स ने फिल्म के दो पोस्टर जारी किए थे। एक वेदांग रैना का था तो दूसरा आलिया भट्ट का। कल जारी हुए पोस्टर ने आलिया भट्ट एक्शन मोड में नजर आईं। अभिनेत्री पोस्टर में हाथ में छेनी, हथौड़ा और कई औजार लिए नजर आ रही हैं। इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत बहुत कम। फिल्म जिगरा 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वासन बाला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन तले किया जा रहा है।

Exit mobile version