Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महिला दिवस पर करीना कपूर ने दी शुभकामनाएं

womens day kareena kapoor

Maharashtra, March 23 (ANI): Bollywood actress Kareena Kapoor Khan spotted at Bandra, in Mumbai on Monday. (ANI Photo)

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने शनिवार को महिला दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने ‘सेल्फ लव’ को महिलाओं के लिए अहम बताया। (womens day kareena kapoor)

करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह न्यूजपेपर प्रिंट शर्ट और स्कर्ट में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को घुटनों तक के बूट्स, सनग्लास और ब्लैक हर्मीस बैग के साथ पूरा किया। 

राजस्थान के जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स के 25वें सीजन में भाग लेने के लिए रवाना हुई करीना ने चार्टर्ड फ्लाइट में कैमरों के लिए खूब पोज दिए।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “महिला दिवस की शुभकामनाएं, सेल्फ लव और नमस्ते आईफा। (womens day kareena kapoor)

इससे पहले करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली को उनके 24वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थीं। करीना ने बताया कि वह इब्राहिम को फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं।

Also Read : महिलाएं स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में दे रही अहम योगदान: रेखा गुप्ता

करीना कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट  (womens day kareena kapoor)

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अभिनेत्री ने बर्थडे बॉय इब्राहिम अली की एक कैंडिड तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “बेस्ट बॉय को जन्मदिन की शुभकामनाएं। सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हूं।

शेयर की गई तस्वीर में इब्राहिम अपने चेहरे पर हाथ रखे हुए पोज देते नजर आए। करीना इससे पहले भी इब्राहिम की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ के लिए समर्थन करती नजर आई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में रेड हार्ट वाले इमोजी को भी जोड़ा।

करीना ने पोस्ट में इब्राहिम अली के साथ खुशी कपूर, करण जौहर और निर्देशक शौना गौतम को भी टैग किया। (womens day kareena kapoor)

इब्राहिम अली खान के बारे में बता दें, वह सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं। सैफ को अमृता से दो बच्चे हैं, बेटे का नाम इब्राहिम तो वहीं बेटी का नाम सारा अली खान है, जो फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं।

 

इब्राहिम अपकमिंग प्रोजेक्ट 

इब्राहिम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। अपने अभिनय करियर को निखारने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में एडमिशन लिया। (womens day kareena kapoor)

अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा ‘नादानियां’ में इब्राहिम के साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर, सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी अहम भूमिकाओं में हैं।

धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म ‘नादानियां’ का निर्माण किया है, जिसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है। फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।  (womens day kareena kapoor)

इससे पहले इब्राहिम ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के बारे में खुशी जाहिर करते हुए बताया, ” ‘नादानियां’ के साथ मेरा सपना सच हो चुका है। मैं खुद को बड़े पर्दे पर देखकर और इस शानदार सफर का हिस्सा बनकर खुश हूं।

Exit mobile version