Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तापसी पन्नू मार्च में मथियास बो से शादी करेंगी

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू को लेकर खबर है कि वो अपने लॉन्ग ट्रम बॉयफ्रेंड मथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। बीते दिनों अभिनेत्री शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आई थीं। दोनों प्रेमी युगल की शादी सिख और ईसाई रीति-रिवाज से होने की खबरें हैं। Taapsee Pannu Marriage

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री मार्च में उदयपुर में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगी। दरअसल, मथियास ने पिछले साल तापसी के जन्मदिन पर उनकी पार्टी में भी हिस्सा लिया था। तापसी और मथियास पिछले एक दशक से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं।

डेनमार्क के रहने वाले मथियास बैडमिंटन खिलाड़ी से कोच बने हैं। उन्होंने 1998 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। वह युगल में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने और वर्तमान में युगल में भारतीय टीम के कोच हैं। उन्होंने लंदन में 2012 ओलंपिक में पुरुष युगल में रजत पदक और 2013 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता। तापसी 2013 में अपने बॉलीवुड डेब्यू के आसपास डेटिंग शुरू की थी।

यह भी पढें

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी की तस्वीर

पंकज उधास के निधन से बॉलीवुड में शोक

 

Exit mobile version