Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इन दिनों अपने ससुराल हैम्बर्ग में समय बिता रही हैं श्रीजिता डे

Image Source Twitter Account Sreejita Dey

मुंबई। अभिनेत्री श्रीजिता डे (Sreejita Dey) इन दिनों अपने ससुराल हैम्बर्ग में समय बिता रही हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस यात्रा की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। ‘उतरन’ फेम दिवा के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्‍हाेंने अपने अकाउंट पर अपना हॉलिडे एल्बम शेयर किया है। फोटो में वह स्लीवलेस थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसके साथ उन्होंने जूते और सनग्लासेस पहने हुए हैं। तस्‍वीरों में खूबसूरत झील की झलक भी देखी जा सकती है। श्रीजिता ने ग्रामीण इलाकों की भी झलक दिखाई। एक तस्वीर में हम उन्हें हैम्बर्ग की सड़कों पर घूमते हुए बॉस लेडी वाइब्स के साथ देख सकते हैं। उनके पति माइकल ब्लोहम-पेप (Michael Blohm-Pape) ने पोस्‍ट पर लिखा समय बहुत तेजी से बीत गया.. क्या हम वापस जा सकते हैं बेबी?? श्रीजिता ने 1 जुलाई, 2023 को जर्मनी के एक चर्च में अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड माइकल से शादी की।

Also Read : फैशन मेरे लिए खुद को व्यक्त करने का एक और तरीका: आलिया भट्ट

उनके करियर के बारे में बात करें तो उन्‍होंने 2007 में टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से गार्गी तुषार बजाज (Tushar Bajaj) की भूमिका निभाकर अपनी शुरुआत की। एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस शो में श्वेता तिवारी और सेज़ेन खान मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वह ‘लेडीज स्पेशल’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही’, ‘पिया रंगरेज’, ‘कोई लौट के आया है’, ‘नजर’, ‘लाल इश्क’ और ‘ये जादू है जिन का!’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। श्रीजिता ने विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में भी हिस्सा लिया था। वह वर्तमान में ‘शैतानी रस्में’ में अभिनय कर रही हैं। इसमें नकियाह हाजी, विभव रॉय और शेफाली जरीवाला शामिल हैं। यह शो स्टार भारत पर प्रसारित होता है। श्रीजिता ‘लव का द एंड’, ‘मॉनसून शूटआउट’ और ‘रेस्क्यू’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।

Exit mobile version