Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

श्रद्धा ने अपनी ‘मैजिक गर्ल्स’ संग मनाया ‘स्त्री 2’ की सफलता का जश्न

मुंबई। मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त सफलता का जश्न अपनी ‘मैजिक गर्ल्स’ के साथ मनाया। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ गर्ल्स नाइट आउट की कई तस्वीरें शेयर कीं, उन्होेंने अपनी इन दोस्तों के साथ “स्त्री 2” की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाया। इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इन तस्वीरों में अभिनेत्री रेड कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। उनके दोस्तों ने भी इसी रंग की ड्रेस पहनी हुई है। श्रद्धा ने एक केक की तस्वीर शेयर की जिस पर “रिकॉर्ड तोड़ स्त्री” लिखा हुआ था। अपने फनफुल इवेंट को परिभाषित करते हुए लिखा जश्न का वातावरण… मेरे जीवन की सबसे प्रेरणादायक और अद्भुत महिलाओं के साथ – मेरी “मैजिक गर्ल्स (Magic Girls)।” श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 93.2 मिलियन है। वह सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली बॉलीवुड सेलिब्रिटिज में से एक हैं।

Also Read : ‘युधरा’ में मैंने सीमाएं पार की: राघव जुयाल

स्त्री 2 मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है और यह 2018 में रिलीज हुई स्त्री फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म में राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) भी हैं। कहानी दोस्तों के एक समूह पर आधारित है, जिन्हें चंदेरी की महिलाओं का अपहरण करने वाले एक दुष्ट व्यक्ति को हराना है। फिल्म से इतर श्रद्धा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। अपडेट वाया सोशल मीडिया (Social Media) देती रहती हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ही उन्होंने अपने परिवार के एक नए सदस्य से रूबरू कराया था। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा था मेरे घर आई एक नन्हीं स्त्री!!! मिलिए ‘स्मॉल’ से। हमारी नई फैमिली मेंबर मेरी दिलदार दोस्त फजा ने इस छोटी सी खुशी को मुझे गिफ्ट किया। अब ये हुआ ना सबसे अच्छा तरीक़ा जश्न मनाने का… वो तो अलग बात है कि इस जश्न में एक कोई है जो काफी ना खुश है… स्वाइप करके देखो वो शख्स कौन है।

Exit mobile version