Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ की रिलीज डेट आउट

Ajay Devgan

Maharashtra, August 16 (ANI): Bollywood actor Ajay Devgan spotted at Juhu, in Mumbai on Saturday. (ANI Photo)

Ajay Devgan : अभिनेता अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। निर्माताओं ने ‘रेड 2’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल मई में रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पर ‘रेड 2’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने बताया कि वह अमय पटनायक के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड। फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देने के लिए तैयार है। (Ajay Devgan)

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तैयार ‘रेड 2’ में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। साल 2018 में आए ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ की कहानी आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की वापसी पर आधारित है। ‘रेड’ का सीक्वल आयकर विभाग के अधिकारियों के वास्तविक जीवन के आयकर छापों पर आधारित है।

फिल्म की आधिकारिक घोषणा निर्माताओं ने अप्रैल 2020 में की थी, जिसका प्री-प्रोडक्शन अगस्त 2022 में शुरू हुआ था। अजय देवगन फिल्म में अमय के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे। रितेश फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, वाणी कपूर फिल्म में इलियाना डिक्रूज की जगह लेंगी।

Also Read :  जोकोविच ने एटीपी मास्टर्स 1000 मैच जीतने का नडाल का रिकॉर्ड तोड़ा

अजय देवगन की ‘रेड 2’ का टीजर 30 मार्च को, ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी लाइन में (Ajay Devgan)

हाल ही में आई खबरों के अनुसार, ‘रेड 2’ का टीजर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ 30 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास ‘सन ऑफ सरदार’ की दूसरी किस्त भी है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय दत्त भी हैं। ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने अभिनय किया था। (Ajay Devgan)

अजय की पिछली रिलीज रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ थी, जिसमें उनके किरदार का नाम क्षितिज पटवर्धन है। एक्शन थ्रिलर में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किया था।

Exit mobile version