Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रीति जिंटा ने खास अंदाज में 2024 को कहा अलविदा

मुंबई। नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। फिल्म जगत के सितारे अपने-अपने अंदाज में इसे मना रहे हैं। अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने पुराने साल से खूबसूरत समय को एक वीडियो में समेट अलविदा कहा। सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा करते हुए अभिनेत्री ने इस साल को कई मामलों में खास बताया। प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं फिर पर्सनल हो या काम से जुड़े अपडेट प्रशंसकों के सामने खास अंदाज में रखती नजर आती हैं। 2025 के स्वागत के लिए उत्साहित अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर साल 2024 के खूबसूरत पलों को साझा करते हुए अलविदा कहा। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा जैसे-जैसे यह साल खत्म हो रहा है, मैं यही सोच रही थी कि हमने इस साल क्या-क्या किया। हमने पेरू में नए साल का स्वागत कैसे किया, इंका ट्रेल पर कैसे वॉक किया और उन जगहों पर गए, जहां पहले कभी नहीं गई थी। मैंने खुद से यह वादा भी किया था कि यह साल एक्शन से भरपूर होगा और यह निश्चित रूप से था भी! अभिनेत्री ने बताया कि यह साल उनके फिल्मी करियर के हिसाब से भी काफी शानदार रहा, उन्होंने इस साल फिल्मी दुनिया में वापसी की।

Also Read : भारत का रक्षा निर्यात 10 वर्षों में रिकॉर्ड 21,000 करोड़ रुपये के हुआ पार: राजनाथ सिंह

प्रीति ने लिखा, इस साल मैं सेट पर वापस आ गई और इतने लंबे समय के बाद एक फिल्म की शूटिंग की! यहां 2024 के पहले पांच महीनों की एक झलक है! पेरू से लॉस एंजिल्स से मुंबई से पंजाब तक अलविदा 2024। प्रीति जिंटा का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक पोस्ट से भरा पड़ा है। दोस्त हो या परिवार या फिर शूटिंग से जुड़ी कोई झलक, अभिनेत्री अक्सर साझा करती हैं। हाल ही में अभिनेता और दोस्त सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रीति (Preity) ने कुछ तस्वीरों के साथ खूबसूरत कैप्शन दे अपने दिल की बात लिखी थी। उन्होंने गुजारिश की अब नई तस्वीरें चाहिए नहीं तो वह पुरानी ही पोस्ट करती रहूंगी। सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री ने लिखा था, “हैप्पी बर्थडे सलमान खान, बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुम बहुत चाहती हूं। बाकी सब तुम्हें तब पता चलेगा जब मैं तुमसे बात करूंगी और हां, मुझे और तस्वीरें चाहिए, नहीं तो मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी!” तस्वीरों में सलमान खान और प्रीति जिंटा साथ दिखे थे।

Exit mobile version