Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक्शन थ्रिलर फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ नजर आएंगे अक्षय ओबेरॉय

Akshay Oberoi :- अभिनेता अक्षय ओबेरॉय और अनुभवी स्टार जैकी श्रॉफ ने एक थ्रिलर के लिए टीम बनाई है, जिसका निर्देशन श्रवण तिवारी ने किया है। श्रवण तिवारी जिमी शेरगिल अभिनीत ‘आजम’ के लिए जाने जाते हैं। एक सच्ची कहानी से प्रेरणा लेते हुए, अपकमिंग एक्शन थ्रिलर में एक दिलचस्प कथानक है जो सस्पेंस, ड्रामा और दिल दहला देने वाले एक्शन को एक साथ जोड़ता है। अक्षय ने कहा: “मैं वैश्विक स्तर पर तीसरे वांछित व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं, मैं जैकी दादा की आनंददायक संगति में हूं, जो मेरे बचपन के आदर्श हैं और मुलाकात के बाद अब और भी मेरे नजर में ऊंचे उठ गए हैं।

जिमी शेरगिल अभिनीत ‘आजम’ से दर्शकों को चकित करने वाले प्रतिभाशाली श्रवण तिवारी के दूरदर्शी निर्देशन में, हमारी अनटाइटल फिल्म एक रोमांचक सिनेमाई जर्नी का दावा करती है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी। फिलहाल, अक्षय और जैकी इस रोमांचक प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं और अपने किरदारों को जीवंत बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। अक्षय ओबेरॉय जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे, जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version