Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शहनाज गिल पहुंची गोल्डन टैंपल, की प्रार्थना

Shahnaz Gill :- अपने 30वें जन्मदिन के कुछ दिनों बाद, ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टैंपल पहुंची और प्रार्थना की। 27 जनवरी को शहनाज 30 साल की हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मंदिर में क्लिक की गई तस्वीरों की सीरीज शेयर की। ‘काला शाह काला’ की एक्ट्रेस फोटोज में ब्लैक कलर के ओवरसाइज़्ड कोट में नजर आ रही है, जिसे उन्होंने ब्लू कलर की डेनिम पैंट के साथ पेयर किया है।

वह गोल्डन टैंपल में प्रार्थना के लिए अपने हाथ जोड़े खड़ी है और लेंस के लिए स्माइल कर रही है। फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वाहेगुरु जी”, फैंस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज जल्द ही फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में दिखाई देंगी। उन्हें अब से पहले ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में देखा गया था। (आईएएनएस)

Exit mobile version