Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मालेगांव सिनेमा हॉल में ‘जवान’ के शुरू होते ही शाहरुख खान के फैंस ने फोड़े पटाखे

Film Jawan :- शाहरुख खान के क्रेजी फैंस ने शुक्रवार की रात मालेगांव के कमलदीप थिएटर में लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर रिलीज ‘जवान’ के शुरू होने के तुरंत बाद पटाखे, सुतली-बम फोड़े और कई रॉकेट भी दागे, जिससे कई दर्शक डर गए। जैसे ही अंदर आतिशबाजी शुरु हुई, थिएटर मैनेजर ने शो रोक दिया और लाइटें चालू कर दी। कई फैंस सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख की हरकतों पर खुशी से नाचते, ताली बजाते और झूमते देखे गए, जिसके अन्य दर्शकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

दर्शकों में से कई लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े व हाथापाई शुरू हो गई। कई दर्शक धुएं और दुर्गंध से भरे सिनेमा हॉल से बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस सिनेमाघर पहुंची और कुछ को हिरासत में लिया। पुलिस ने उन्हें चेतावनी भी दी कि बंद जगहों पर इस तरह से पटाखे फोड़ना गैरकानूनी है। 20 मिनट के ब्रेक के बाद फिल्म शो दोबारा शुरू हुआ। 7 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होने के बाद से, शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म ‘जवान’ ने 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version